मेरठ दर्पण मेरठ। आज गांव भराला मातृ सदन में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनसुनवाई की गई जिसमे लॉकडाउन के चलते विभिन्न समस्याओं से पीड़ित सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री सुनील भराला के मातृ सदन पर पहुंचे जहां क्षेत्र से आए लोगो ने अपनी विभिन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रही समस्याओं का निदान कराया, साथ ही जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिकारी अपने कार्यालय पर समय से नहीं बैठ रहे हैं जिसके कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जिसको देखते हुए आज राज्यमंत्री सुनील भराला जी आवास पर जन सुनवाई में पहुंच कर अपनी समस्याओं का निदान कराया है, वही सभी की समस्याएं सुनकर राज्यमंत्री ने तुरंत सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर निर्देशित किया गया जिस में मुख्य रुप से मोहद्दीनपुर गांव से आए लोगों की एसपी सिटी से वार्ताकर समस्या का तुरंत निदान कराने को कहा वही जमीन की समस्या को लेकर मवाना एसडीएम से वार्ता कर दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन कि तुरंत पैमाइश कर कब्जा दिलाने के आदेश दिए साथ ही श्रम विभाग ,चकबंदी विभाग एवं गन्ना पैमाइश को लेकर विभिन्न अधिकारियों से वार्ता कर सभी की समस्याओं का कराया निदान ।
वही राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा है कि पीड़ितो की समस्या का समाधान अधिकारी तत्काल करें , उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है व सरकार की छवि बनती है इसलिए सभी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें|