मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे : राधेश्याम लाल कर्ण

 

मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजा के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण और विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी रहे। बैठक की अध्यक्षता मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा की गई। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि मेरठ में संगठन को मजबूती और धारदार बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है और संगठन में अधिक से अधिक साफ छवि वाले पत्रकारों को जोड़ा जाएगा। जिससे मेरठ में उपजा संगठन मेरठ में सबसे मजबूत संगठन बनकर सामने आया है।
उपजा के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कानून जल्द लागू किया जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी, जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफिया, नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग संगठन का मुख्य उद्देश्य है जो हम लेकर रहेंगे।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, महानगर संयोजक अरुण सागर, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, सदर तहसील महामंत्री परमजीत सिंह, अमित धामा, आकाश उपाध्याय, ताज मोहम्मद, जिला सलाहकार शिवकुमार शर्मा, आजम रिजवी, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, शाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंघल, खालिद इकबाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

शिकायतों का निस्तारण समय सीमा अंतर्गत गुणवत्तापरक ढ़ग से करें-जिलाधिकारी

Mrtdarpan@gmail.com

एमआईईटी का इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन से हुआ एमओयू साइन

रोजाना सैकडों चालान, फिर भी नही सुधर रही है जनता

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News