थाना दौराला पुलिस को द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 58 पर स्थित ग्राम मटौर में शिव मन्दिर में एक व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर साधू के भेष में महाराज बनकर रह रहा है, जो मुस्लिम जाति का है तथा जिसको गाव वालों ने पकड़ रखा है। इस सूचना पर थाना दौराला पुलिस शिव मन्दिर एनएच 58 पर पहुचे तो मौके पर काफी भीड़ इक्टठा थी जिन्होने एक व्यक्ति जो साधु भेष में पकड रखा था।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम गूल्लू पुत्र इस्माईल निवासी गढी बेसक पानीपत हरियाणा व मूल निवासी गाव कमहेड़ा थाना ककरोली जिला मुज्जफरनगर बताया। उक्त युवक माह जनवरी 2023 से शिव मन्दिर ग्राम मटोर में जो एनएच 58 पर है रह रहा है जो धोखा देकर शिव मन्दिर में पण्डिताई का कार्य कर रहा। उक्त सम्बन्ध में थाना दौराला पर द्वारा मु0अ0सं0 232/23 धारा 295/419 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
गूल्लू पुत्र इशमाईल निवासी गढी बेसक पानीपत हरियाणा व मूल निवासी गाव कमहेड़ा थाना ककरोली जिला मुज्जफरनगर।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 232/23 धारा 295/419 भादवि थाना दौराला मेरठ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री महेश कुमार थाना दौराला मेरठ।
2. का0 2726 अनुज कुमार थाना दौराला मेरठ।