मेरठ- लॉकडाउन के दौरान अनेक शिक्षकों और संस्थानों ने पढाने के तौर तरीके बदलकर छात्रों की शिक्षा को लगातार जारी रखा।साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बिना किसी स्वार्थ के पूर्ण किया। इन्ही शिक्षकों में से एक शोभित विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रमन कौशिक के सराहनीय योगदान को समाज के सामने लाने के लिए कॉन्सेप्चुअल इनिशिएटिव ने द एजुकेशनइस्ट अवार्ड्स के अन्तर्गत एक्सीलेंस इन कम्युनिटी आउटरीच से सम्मानित किया। रमन कौशिक ने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय अपने कुलाधिपति कुंवर शेखर बिजेंद्र जी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है । उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान विश्वविद्यालय ने प्रशासन को 100 बेड का कोविड क्वारंटाइन फैसिलिटी सेंटर चलाने के लिए हैंडओवर किया था। विश्वविद्यालय का बायोटेक्नोलॉजी विभाग पूरे कोरोना काल के दौरान प्रशासन को निशुल्क हैड सैनिटाईजर उपलब्ध करा रहा था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। तथा आगे भी वे शिक्षा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेगें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एपी गर्ग एवं कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज ने रमन कौशिक जी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।