कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, मेरठ में वर्ष 2023 वर्षाकाल वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों से पौधरोपण के लिए चिन्हित स्थल का नाम, रोपित की जाने वाली पौध संख्या तथा वृक्षारोपण के लिए नामित माननीय जनप्रतिनिधि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जाए, ग्रामवासी एनजीओ व स्कूली छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाए।प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ ने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण कार्य को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह घोषणा की गयी है कि दिनांक 22 जुलाई 2023 को सभी कार्यालयों में वृक्षारोपण कार्य हेतु आधे दिन का अवकाश रहेगा। प्रदेश के सभी कार्मिक दिनांक 22 जुलाई 2023 को जहां भी उनकी तैनाती हो, उस दिन पौधारोपण अवश्य करेंगे।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव, उप जिलाधिकारी सरधना जागृति अवस्थी तथा समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे