मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आगामी दस वर्षों में देश के शीर्ष 20 शिक्षण संस्थानो की सूची में वेंक्टेश्वरा को शुमार कराना मुख्य लक्ष्य- डॉ0 सुधीर गिरि,

-विश्व कल्याण की भावना के संकल्प के साथ ’’रक्तदान शिविर’’, ’’महायज्ञ एवं हवन’’ व वृहृद वृक्षारोपण द्वारा मनाया गया वेंक्टेश्वरा का ’’स्थापना दिवस’’

-संयोगवश आज ही के दिन है समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि का जन्मदिवस

 

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के बायीसवें (22वें) स्थापना दिवस पर विश्व कल्याण के संकल्प के साथ ’’महायज्ञ एवं रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया, इसके साथ ही परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 501 छायादार एवं औषधीय पौधे भी रोपित किये गये। इस अवसर पर छात्रो ने देशभक्ति से ओत-प्रोत्र शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके साथ ही समूह चेयरमैन ने आगामी दस वर्षो में विश्वविद्यालय को गुणवत्ता शिक्षा के आधार पर देश के शीर्ष बीस संस्थानो में शुमार कराने के लक्ष्य को दोहराया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 74 यूनिट ’’रक्त संचय’’ हुआ।
संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित ’’विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि 22 साल पहले आज ही के दिन मेरठ में एक छोटे से पौधे के रूप में वेंक्टेश्वरा शिक्षण संस्थान की शुरुआत हुई थी, जो आज चार विश्वविद्यालयों, दो मेडिकल कॉलेज समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानो के समूह के साथ एक वटवृक्ष बन गया है। पन्द्रह साल पहले आज ही के दिन (27 जुलाई, 2006) को गजरौला में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की स्थापना की नीव रखी गयी थी। उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वस्तरीय शिक्षको की टीम के साथ आगामी दस वर्षो में विश्वविद्यालय को देश की टॉप 20 विश्वविद्यालयों की सूची में शुमार कराना है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि आगामी 16 अगस्त पर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के श्रमिकों के खिलाड़ी बच्चो को सम्मानित किया जायेगा। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश िंसंह, डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, विकास कौशिक, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डा0 संजय तिवारी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मारूफ चौधरी, अंजलि शर्मा, अरूण गोस्वामी, राजीव सिंह, पूजा, आंचल, प्राची, चेतन, नैन्सी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

युक्रेन मे फसे भारतीय नागरिको की सलामती के लिए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में हुई अरदास

Ankit Gupta

छात्र-छात्राओं के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा मेरठ केंट डाक घर के भ्रमण का आयोजन

दिल्ली: मूसलाधार बारिश से बुरा हाल, कई विमानों का रूट डायवर्ट,गाजियाबाद में धंसी सड़क

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News