मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच में मेरठ प्रशासन एकादश 06 विकेट से विजयी।

 

मेरठ- प्रशासन एवं विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों/एनजीओ के मध्य बेहतर तालमेल, सौहार्द एवं समन्वय बढ़ाये जाने के उद्देश्य से एक मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार सुबह को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर किया गया, जिसमें प्रशासन एकादश ने मैच 06 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर एनजीओ एकादश के कप्तान रमनकान्त ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनजीओ एकादश की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, जिसमें करमवीर ने 19 गेंदों में 62 रन और देवराज ने 39 गेंदों में 52 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रशासन एकादश की ओर से रतन कुमार सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

जवाब में 173 लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने मात्र 16 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर यह मैच जीत लिया, जिसमे रविंद्र ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 86 रन बनाए। आयुक्त सुरेन्द्र सिंह व दीपांशु सहाय ने बल्लेबाज़ी में सहयोग किया गया, गेंदबाजी में एनजीओ एकादश की ओर से रमनकांत ने 3 विकेट लिए। रविन्द्र को बेस्ट बेस्टमैन, करमवीर को मैन आॅफ दि मैच और रतन कुमार को बेस्ट बाॅलर चुना गया। प्रशासन एकादश में एमडी पावर काॅर्पोरेशन अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसडीएम मेरठ संदीप भागिया, एसडीएम सरधना सूरज पटेल, डीएफओ राजेश कुमार,एएसपी सूरज राय, एएसपी आयुष विक्रम व एएसपी विवेक यादव, अयाज़ मेवाती व सर्जुन कुमार द्वारा प्रतिभाग किया, जबकि एनजीओ एकादश में अमित अग्रवाल, नीरज मिश्रा, अमित नागर, धीरज कुमार, नवीन प्रधान, कर्मवीर मोरल, देवरथ चैधरी, संजय विश्नोई आदि ने प्रतिभाग किया। समाजसेवी विपुल सिंघल, मुकेश अग्रवाल व अन्य ने आयुक्त श्री सुरेंद्र सिंह जी को जीत की बधाई दी।

मैच के आयोजन में गेम सिटी एरीना के महाप्रबन्धक डा0 एससी अग्रवाल व नलिन अग्रवाल का सहयोग रहा।

Related posts

जिलाधिकारी ने किया लोहिया मंडी का निरीक्षण

बी.एस.सी. गृह विज्ञान विभाग व निधि पाण्डेय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

पुलिस लाईन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News