मेरठ -उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए दिन लूट होने की घटना सामने आ रही है। लुटेरे दिन दिनदहाड़े बेखौफ होकर लूट करते नजर आ रहा है। ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां बेगमपुल पर गोपाल दी हट्टी ज्वेलर्स में चोरों ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।