मेरठ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ का विशेष दंगा नियंत्रण दल का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, उक्त प्रशिक्षण का समापन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक RAPO के तत्वाधान में हुआ है। जिसमें जनपद के आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जो कि 02 सप्ताह का प्रशिक्षण पुलिस लाईन मेरठ मे पूरा करने के उपरान्त देश के एक मात्र एंव सर्वश्रेष्ठ PUBLIC ORDER प्रशिक्षण केन्द्र RAPO मे 02 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान दंगा नियंत्रण, दंगा उपकरण, आंसू गैस, टीयर गैस गन की ट्रेनिंग दी गयी है। टीम को दंगा नियंत्रण के तरीके जैसे लाठी ड्रील, बलवा ड्रील इत्यादि के साथ – साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरण जैसेः- एन्टी रायट गन, गैस गन, मल्टी बैरल लांचर वजा इत्यादि को चलाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया, यह दल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार काम करेगा और एक्शन करने के लिए जनपद मेरठ मे किसी स्थान पर तत्काल मूॅव करेगा। उक्त दल की व्यवस्था अलग से पुलिस लाईन मे की गयी है। यह दल कमाण्डों फोर्स की तहर काम करेगा एवं सूचना प्राप्त होने पर कुछ की समय पर घटना स्थल पर पहुॅचेगा, सभी दल के सभी सदस्यों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसेः-एन्टी रायट गन, गैस गन, मल्टी बैरल लांचर वजा इत्यादि उपलब्ध कराया गया है।
previous post