मेरठ दर्पण मेरठ- आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष ओ पी संत ने आज मेरठ महानगर अध्यक्ष पद पर बादल मलिक को नियुक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
नियुक्ति अवसर पर बादल मलिक को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिनमे उत्तर प्रदेश कमेटी की ओर से दीपक चौधरी (प्रदेश सचिव यूथ विंग) सुशील कुमार पटेल (मेरठ मंडल अध्यक्ष यूथ विंग) जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, हरपाल जाटव (कोरोना हेल्पलाइन प्रभारी) ,डॉ सुभाष भारती, अमन मलिक,हाफिज़ जफर, हाफिज़ वशीम , हाफिज़ अमन, मंजूर हसन, नूर अहमद, शाहनवाज सैफी, रहीमुद्दिन अंसारी, सारीफ मलिक, शहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।