मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान जाने वालों के लिये आई बडी खबर, अब…

लखनऊ। यूपी से उत्तराखंड के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन निगम प्रशासन जल्द ही यूपी से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी कर रहा है।

उत्तराखंड परिवहन से हरी झंडी मिलने के बाद निगम प्रशासन अब शासन को प्रस्ताव भेजकर बस संचालन की मंजूरी लेगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार बताते है कि अनलॉक में अंतर्राज्जीय यूपी रोडवेज बसों का संचालन बंद है। ऐसी स्थिति में बस संचालन शुरू करने के पहले दोनों राज्यों से अनुमति लेना पड़ता है।

उत्तराखंड सरकार ने बस संचालन की अनुमति दे दी है। अब परिवहन निगम सौ बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाकर यूपी सरकार से अनुमति लेगा।

यहां यहां से बसें चलेंगी

लखनऊ से हरिद्वार
प्रयागराज से हरिद्वार
वाराणसी से हरिद्वार
सहरानपुर से हरिद्वार
बरेली से हरिद्वार
पश्चिम क्षेत्रों से देहरादून

राजस्थान की बसें यूपी आने की तैयारी में

राजस्थान परिवहन की बसें अपने पड़ोसी राज्यों यूपी और मध्यप्रदेश के बीच बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान पांच महीनें से बसों का संचालन बंद है। ऐसी स्थिति में यूपी की बसें जिन राज्यों के बीच बस समझौता हुआ है वहां संचालन करने के लिए निगम प्रशासन सरकार के फैसले के इंतजार में है।

Related posts

86 दरोगा किये गए स्थानांतरित

Mrtdarpan@gmail.com

रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने थामा भाजपा का दामन

मेरठ के एसओसी, सीओ चकबंदी व लेखपाल सस्पेंड, जमीनों की हेराफेरी मामले में की कार्यवाही

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News