मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रिकार्ड वोटों से विस चुनाव जीतेगी भाजपा: बासित अली

-अपार चैम्बर में भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल ने किया स्वागत व सम्मान

मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को अपार चैम्बर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उप्र के नवनियुक्त अध्यक्ष कुंवर बासित अली का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कुंवर बासित अली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया है उस पर खरा उतरना ही उनकी पहचान होगी। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी रिकार्ड वोटों से जीतेगी तथा भाजपा की सरकार प्रदेश में दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में सबको साथ लेकर चलेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने की। संचालन भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने किया। यहां उन्होंने बासित अली को विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक समाज हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष अपार मेहरा,हाजी इमरान सिद्दीकी,सबिया खान,मुख्तयार अली गुड्डु, अफजाल कुरैशी,दानिश खान, नासिर सैफी,राहुल लोधी,जाफर मेहंदी,रिंकु कुमार,राशिद अली एडवोकेट,फुरकान शेख,फारुख अंसारी,डॉक्टर शालिनी,दीपक कुमार,महमूद अली खान,आदि मौजूद रहे।

Related posts

एनवायरमेंट क्लब ने हस्तिनापुर के मखदुमपुर गंगा घाट पर आयोजित किया ‘निर्मल गंगा ‘ सफाई अभियान

Ankit Gupta

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में होगा सजीव प्रसारण

Ankit Gupta

अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News