मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

स्नातक एमएलसी का चुनाव महत्वपूर्ण, करें मतदान

मेरठ दक्षिण में स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन
भाजपा द्वारा लोककल्याण में सराहनीय कार्य किये गए – सोमेन्द्र तोमर

मेरठ दक्षिण विधानसभा के मलियाना एवं रिठानी मंडल के रिठानी स्थित महेन्द्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, माधवनगर मंडल के दिल्ली रोड़ स्थित विन्टेज गार्डन, जागृति विहार मंडल के न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल और शास्त्रीनगर मंडल के डी ब्लॉक स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में मेरठ सहारनपुर खण्ड स्नातक विधानपरिषद चुनाव को लेकर स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता मेरठ दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्नातक मतदाताओं ने भाग लिया। डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते कहा कि पार्टी द्वारा लोककल्याण एवं विकास संबंधी प्रत्येक वर्ग के लिए तमाम सराहनीय कार्य किये गये है। उसे लेकर ही स्नातक मतदाताओं के बीच जाना है। कार्यकर्ताओं को जी जान लगाकर जुड़ जाना है। उन्होंने स्नातक मतदाताओं को उच्च सदन की महत्ता भी बताई। आगे कहा कि सबका मत महत्व रखता है। समय निकाल कर मतदान अवश्य करें। स्नातक एमएलसी संबंधित क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में समस्त स्नातकों को मतदान के लिए जागरूक करने की जरूरत है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, डॉ. वकुल रस्तोगी, वर्षा कौशिक, डी.के. पाल, मंडल प्रभारी शिप्रा रस्तोगी, अंजू वारियर, विधानसभा चुनाव संयोजक राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, प्रेमचंद पाल, दीपक वर्मा, रामकुमार चौबे, प्रदीप कपूर, भवन प्रमुख कमलदत्त शर्मा, जगपाल बौद्ध, प्रमोद दीक्षित, सुनील चड्डा, हर्षित गोयल, हरिओम अग्रवाल, सुनीत सैनी, अमरीश चपराना, अमरीश कोरी, विजय विश्वकर्मा, अनिल राज कौशिक, नरेन्द्र चौधरी, नवीन खटीक, डॉ. गौतम चंद, निजाम, अशोक अचार, दिनेश रोड़ी, डॉ. आबिद, जितेन्द्र पाहवा, रविश अग्रवाल, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, राजेश रुहेला, सचिन त्यागी, समीर चौहान, अनुज वशिष्ठ, पंकज कतीरा, राहुल कुमार, भावेश मेहता, पूनम शर्मा, कशिश, सीमा जाटव, निधि रस्तोगी, ममता त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related posts

वैश्य समाज सेवा समिति(रजि०) मेरठ ने की बैठक

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी हो रहे हैं संक्रमित तो ये है बड़ा कारण

कांवड यात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु हैलीकाॅपटर द्वारा की जायेगी पुष्प वर्षा- अपर मुख्य सचिव गृह

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News