मेरठ – राजीब सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ, जोन मेरठ, नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, परिक्षेत्र मेरठ तथा रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी में आगामी कांवड़ यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी कांवड़ यात्रा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।