मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मोहे रंग दो लाल – नंद के लाल

मेरठ- योग विज्ञान संस्थान मेरठ के पूर्वी जिला केंद्र जगन्नाथपुरी में होली मिलन समारोह प्रातः 6:00 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साधक – साधिकाओ ने फूलों से होली खेली व गीत – संगीत ,भजन -नृत्य एवं नृत्य नाटिका का आनंद लिया। इस मौके पर पूर्वी जिले से सुदीप सिंह मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्वलन  धनीराम, सुनील सेन व प्रदीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सुनील सेन ने किया व इंदिरा राजवंशी ने हास्य व्यंग से सभी को गुदगुदाया। समारोह की अध्यक्षता प्रेम पाल ने की। साधिकाओ ने राजस्थानी नृत्य , राजनीति होली, एक दिन का साधक ,व कोरोना पर हास्य व्यंग कर माहौल मदमस्त व रंगारग कर दिया।
इस कार्यक्रम को सजाने संवारने में बीपी त्यागी , संदीप, सूरज भान, योगेश गुप्ता, सीमा, रेखा गुप्ता, राजेश शर्मा, संगीता, सारिका, सोनल, मीनू ,मीना ,रितु ,किरण, प्रियंका, रूबी, पुष्पा ,शारदा ,नीता , अंशुल, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत का आधार साबित होगी: डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

जरूरत मंद निर्धन कन्या की शादी में दिया सहयोग।

सम्राट मलिक की यूवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News