मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगी आग

 

मेरठ जिले में दिन निलकते ही एक बड़ा हादसा हो गया। थाना खरखौदा के बाहर वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग की तेज लपटों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को चपेट में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।

 

आग बुझाने का प्रयास जारी
इससे करीब 6 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगीं। थाने के सामने खड़ी इन गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल बुझाने के प्रयास जारी है। ये मामला मेरठ में खरखौदा थाने के बाहर का है। इसका धुआं 2 किमी तक देखा गया।
आग लगने की घटना को लेकर सीएफओ ने बताया कि थाने के बाहर मुकदमे में जब्त गाड़ियां खड़ी थी। गाड़ियां जहां खड़ी थीं, उसके ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है। आंधी के कारण बिजली का तार टूटकर गाड़ियों पर जा गिरा। गाड़ियों की रेगसीन, सीट में धीरे-धीरे आग पकड़ती गई और अचानक पूरे में आग फैल गई है। कुछ वाहन जले हैं, मानवीय क्षति नहीं हुई है।

Related posts

अपह्रत बच्चे को 24 घण्टे में किया बरामद,आरोपी बुआ गिरफ्तार

बासित के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने बांटे लड्डू

कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुयी भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा मेरठ की बैठक

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News