मेरठ जिले में दिन निलकते ही एक बड़ा हादसा हो गया। थाना खरखौदा के बाहर वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग की तेज लपटों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को चपेट में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने का भरसक प्रयास किया।
आग बुझाने का प्रयास जारी
इससे करीब 6 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगीं। थाने के सामने खड़ी इन गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल बुझाने के प्रयास जारी है। ये मामला मेरठ में खरखौदा थाने के बाहर का है। इसका धुआं 2 किमी तक देखा गया।
आग लगने की घटना को लेकर सीएफओ ने बताया कि थाने के बाहर मुकदमे में जब्त गाड़ियां खड़ी थी। गाड़ियां जहां खड़ी थीं, उसके ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है। आंधी के कारण बिजली का तार टूटकर गाड़ियों पर जा गिरा। गाड़ियों की रेगसीन, सीट में धीरे-धीरे आग पकड़ती गई और अचानक पूरे में आग फैल गई है। कुछ वाहन जले हैं, मानवीय क्षति नहीं हुई है।