भारतीय किसान यूनियन की जिला मेरठ इकाई ने आज बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की 12 वी पुण्यतिथि पर ग्राम:-जटोली शिव मंदिर में एकत्रित होकर सर्वप्रथम हवन (यज्ञ) किया उसके उपरांत हलवे का प्रसाद वितरण करकर वीर सैनिकों ( सेवानिवृत फोजियो) का गले में हरा पटका पहनाकर सब वीर सैनिकों सम्मानित किया गया उसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पुण्यतिथि पर रक्तदान किया उसके बाद सेकडो को संख्या में किसान राजधानी सिसोली रवाना हुए, इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बबलू जटोली, जवाहर सिंह, मदनपाल , नरेश मवाना, सत्यवीर सिंह प्रदेश महासचिव, धीर सिंह, मुनेश चैयरमैन, बिंदर , हिप्पी, गजेंद्र, सुभाष मलिक, अनूप, विनोद, मनोज, स्त्येंद्र तालियांन, टीटू , सनी प्रधान, किरणपाल, अजय शर्मा,तुषार,जोनी, जगबीर , मोनू,बीसी चौधरी,आकाश, तपेश्वर, देशपाल, वीरपाल , ब्रजवीर, धर्मपाल, सत्ते, मास्टर भोपाल, बुलट, मनोज शर्मा, परमोद, हर्ष चहल, विनय, केके , सनी खुर्द आदि मौजूद रहे.
previous post