मेरठ। कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में मेरठ पुलिस बुरी तरह से आ चुकी है। अब मेरठ के एसपी क्राइम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसपी क्राइम की पत्नी और उनकी बेटी को भी कोरोना हो चुका है। इससे पहले क्राइम ब्रांच के दो इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। एसपी क्राइम को परिवार सहित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी क्राइम के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। एसपी क्राइम पिछले दिनों एसएसपी और अन्य आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए थे।
previous post
next post