जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट मेरठ में भारतीय रेडक्रॅास सोसायटी जिला शाखा मेरठ की बैठक उपाध्यक्ष/मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सचिव/नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार एवं संयुक्त सचिव/कोषाध्यक्ष डॉ० अशोक अरोरा द्वारा रेडक्रास सोसायटी में पूर्व में किये गये कार्यो का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया गया एवं बैठक में विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओ पर चर्चा तथा यूनिफार्म रूल्स के अनुसार प्रबन्ध समिति के गठन किये जाने के सम्बन्ध में सदस्यो द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उपस्थित सदस्यो द्वारा दिये गये सुझावो को अध्यक्ष/जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर अध्यक्ष महोदय के अनुमोदन उपरान्त यूनिफार्म रूल्स के अनुसार प्रबन्ध समिति के गठन के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।