अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 संजीव मित्तल द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष ने तहसील में विभिन्न पटलो का निरीक्षण करते हुये यथास्थिति का जायजा लिया एवं तहसील परिसर में राजस्व न्यायालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को देखा गया। तदोपरांत उप जिलाधिकारी मेरठ के कार्यकक्ष में बैठक कर राजस्व कार्यों से संबंधित विभिन्न दस्तावेजो का निरीक्षण कर कार्यों में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।