मेरठ में कंकरखेड़ा स्थित एक होटल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने छापेमारी की। छापेमारी में होटल में दो भिन्न संप्रदायों के युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। इस पर संगठन कार्यकर्ताओं ने रोष जताया सूचना पर पुलिस भी पहुंची, हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर इन प्रेमी जोड़े को बिना कार्यवाही छोड़ने का आरोप भी लगाया है।
मेरठ के कंकरखेड़ा में खिर्वारोड पर देवराणा नामक होटल है। मंगलवार को यहां विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता पहुंचे। संगठन की महिला प्रमुख रंजना भी पहुंची। महिला कार्यकर्ता रंजना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में दो अलग समुदाय के प्रेमीजोड़े आते हैं। होटल पहुंचे और रजिस्टर चैक किया तो बात सही निकली। होटल के अलग कमरों में लगभग 15 जोड़े गलत हालत में थे। हिंदू संगठनवादियों ने जब इस पर हंगामा मचाया तो होटल संचालक ने मामले को सेटल करने की बात कही।
रंजना ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने पहले यहां जांच की उसके बाद युवक-युवतियों को छोड़ दिया। इस पर काफी हंगामा भी हुआ। इस दौरान मौके पर संगठन से बहन रंजना, मनोज ज्यागी, अनुज, राधा, नरेंद्र बटजेवरा, जितेंद्र, नवदीप, मन्नू, आकाश, अखिल मौजूद रहे।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद् के लोगों ने बताया कि होटल में दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती हैं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है। रजिस्टर से मिलान किया जा रहा है।