मेरठ – प्रदेश के उर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को किठौर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा पर जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जहां डाक्टरों से बात की वहीं उनके द्वारा लोगों से भी बात कर व्यवस्थाओं काी जानकारी ली गई। इस दौरान उनके साथ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अनुज राठी, विधायक सत्यवीर त्यागी, मंडल अध्यक्ष अशोक पोसवाल, जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी आदि के साथ डीएम के0बालाजी, एसडीएम सदर संदीप भागिया आदि भी उपस्थित रहे।