पुलिस लाईन मेरठ स्थित सभागार में रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ की उपस्थिति में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विदाई समारोह में सम्मानपूर्वक प्रत्येक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को फूलमाला पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉली बैग प्रदान करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। उक्त विदाई समारोह में श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात/लाईन जनपद.मेरठ व सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्मचारीगणों के परिजन एवं पुलिस लाईन मदों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहे। सेवानिवृत्तत अधि0/कर्मचारीगण एवं उनके परिजनों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। उक्त विदाई समारोह से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयी।
सेवानिवृत्त होने वाले अधि0/ कर्म0 गण
1- निरी0/ 822151371 सुभाष चन्द राठौर पुत्र जेठू सिंह (अधिवर्षता) , रिजर्व पुलिस लाईन ।
2- उ0नि0 /822640301 चतरपाल सिंह पुत्र रतन सिंह (अधिवर्षता) , रिजर्व पुलिस लाईन ।
3- उ0नि0/822291714 रविन्द्र कुमार शर्मा पुत्र गौरी शंकर (अधिवर्षता ) , रिजर्व पुलिस लाईन ।
4- उ0नि0 /832290163 प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र कालीचरन शर्मा (अधिवर्षता) , सम्मन सैल ।
5- उ0नि0 /822014520 राजकुमार पुत्र जयपाल सिंह (अधिवर्षता) , पुलिस लाईन ।
6- उ0नि0 /822540656 राजवीर सिंह पुत्र हरमल दास (अधिवर्षता) , पुलिस लाईन ।
7- मु0आ0 /822290030 राजकुमार पुत्र नोरतू सिंह (अधिवर्षता) थाना रेलवे रोड़ ।
8- एफ0एम0/892141922 इन्द्रराज सिंह पुत्र शीशराम सिंह (अधिवर्षता ) ,फायर स्टेशन घण्टाघर ।
9- मु0आ0 चा0 842290616 चन्द्रपाल सिंह पुत्र भजनलाल सिंह (अधिवर्षता ) , एमटी शाखा ।
10- मु0आ0 चा0 /822512330 मदनपाल सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह (अधिवर्षता ) , एमटी शाखा ।
11- आ0 832510975 रनधीर सिंह त्यागी पुत्र रामफल सिंह (अधिवर्षता ) ,थाना नौचन्दी ।