मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

धंसी सड़क, ट्रक क्षतिग्रस्त, लोगो को आने जाने में परेशानी

सरधना क्षेत्र में खिर्वा मार्ग पर नया गांव के पास सड़क धंस गई। जिसमें चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन ट्रक का बैरिंग टूट गए और पलटने से बाल-बाल बचा। जिला शामली के थाना भवन के भैंसानी गांव निवासी इमरान ने कहा कि वह मुजफ्फरनगर से ट्रक लेकर मेरठ के लिए चला था। जब उसने खिर्वा मार्ग पर नया गांव को पार किया। इसी दौरान सड़क धंस गई और ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गया। हालांकि, इस बीच पहियों के बैरिंग टूट गए। इसके बाद शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही कदम पर रजवाहा ओवफ्लो हो गया है। सड़क के दूसरी ओर तालाब है। जहां रजवाहा से पानी नहीं जाकर सड़क के नीचे से तालाब की ओर जाना शुरू हो गया था। इसी के चलते सड़क धंस गई। खिर्वा मार्ग पर ट्रक के गुजरते ही सड़क धंस गई। गनीमत रही कि ट्रक के पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि, हरिद्वार व मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन चालक दौराला टोल पर शुल्क देने से बचने के लिए खिर्वा मार्ग से होकर ही मेरठ पहुंचते है।

Related posts

सुभारती विश्वविद्यालय में होगा ‘‘दिव्यांग सशक्तिकरण एवं परामर्श केन्द्र‘‘ का उदघाटन

तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का हुआ समापन

Ankit Gupta

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के चलते तेज हुए राजनीति

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News