उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के हालिया बयान ने उत्तर प्रदेश के राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अपने हालिया बयान में डॉक्टर बर्क ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की तारीफ करते हुए कहा की देश को मायावती की जरूरत है। उन्होंने अपनी कौम के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लिए काफी कुछ किया है। मैं भी उनकी पार्टी में रह चुका हूं। मैं चुनाव जीता था और सपा हार गई थी। डॉक्टर बर्क के इस बयान को उनकी समाजवादी पार्टी से नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। डॉक्टर बर्क अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं जो पार्टी लाइन से हटकर होते है। हाल फिलहाल उनके इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की यदि मुस्लिम समुदाय समाजवादी पार्टी से नाराज हुआ और बहुजन समाज पार्टी की ओर मुड़ गया तो समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इससे पहले आजमगढ़ में गुड्डू जमाली और सहारनपुर के इमरान मसूद पहले ही बसपा के साथ जा चुके हैं।