नोडल अधिकारी ने किया सुभारती अस्पताल व एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नोडल अधिकारी ने की कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों व होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों से फोन पर वार्ता, मिला अच्छा फीडबैक
मेरठ दर्पण -प्रदेश के आबकारी आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने आज जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ सुभारती अस्पताल व एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया तथा वहां प्रधानाचार्य, चिकित्सकों के साथ बैठक की |उन्होंने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से कोरोना वार्डों में मरीजों को देखें तथा कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाएं| उन्होंने वहां भर्ती मरीजों व होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों से फोन पर वार्ता कर उनका हालचाल जाना| उन्हें मरीजों से अच्छा फीडबैक मिला|
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने कहा कि मरीजों को भर्ती करने के एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में कमी लाई जाए| उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों के इलाज में अपने अनुभव को साझा करें ताकि मृत्यु दर में और कमी लाई जा सके| उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा समर्पित भाव से किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की|
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने कहा कि मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध हो व शौचालय में नियमित रूप से सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए| उन्होंने होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के बारे में भी जानकारी ली |
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी व डॉक्टर होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों से नियमित रूप से वार्ता करें एवं उनके संपर्क में रहें अगर उनमें कोई भी कोरोना के लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उनका टेस्टिंग करा कर उनको भर्ती किया जाए|
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं ,नियमित रूप से टेस्टिंग कराई जा रही है तथा एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में कमी लाई जाए इसके भी निर्देश दिए गए हैं| होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों से बराबर संपर्क में रहने के लिए कहा गया है | उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों से फोन पर वार्ता की है तथा कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से भी समय-समय पर फीडबैक लिया है, शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सअक्षर अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है|
इस अवसर पर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसके गर्ग, डॉ अशोक तालियान, डॉ पी पी सिंह, सुभारती अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे|