डॉ0 नागा श्वेता पी0 बनी वेंक्टेश्वरा समूह की ’’निदेशक अन्तर्राष्ट्रीय कोलेब्रेशन एवं रिसर्च
वेंक्टेश्वरा को देश के शीर्ष दस वि0वि0 की सूची मे शुमार कराना ही मुख्य लक्ष्य- डॉ0 राजीव त्यागी
मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा। आई0आई0टी0 मद्रास, आई0आई0टी0 दिल्ली, यूनिवर्सिटी ऑफ कैरोलिना, एमिटी यूनि0, ग्लगोटिया समेत देश एवं विदेश की कई नामचीन विश्वविद्यालयो/शिक्षण संस्थानो में अपनी सेवाऐ दे चुकी विख्यात शिक्षाविद् डॉ0 नागा श्वेता पी0 ने वेंक्टेश्वरा समूह की ’’डॉयरेक्टर रिसर्च एवं इन्टरनेशनल अफेयर’’ का कार्यभार संभाल लिया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेट कर डॉ0 श्वेता का स्वागत कियाl इस अवसर पर सी0ई0ओ0 डॉ0 प्रो0 डी0एन0 राव,कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ0 अलका सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास कौशिक, ब्रजपाल सिहं, मोहित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।