मेरठ दर्पण- शोभित विश्वविद्यालय के मैकेनिकल विभाग में बीएमडब्ल्यू स्किल नेक्स्ट के ऊपर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस एक दिवसीय वर्कशॉप में देश के अलग-अलग संस्थानों से लगभग 160 छात्रों ने पंजीकरण कराया !कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र जादौन ने किया कार्यक्रम के शुभारंभ में इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रोफ़ेसर आर के जैन ने छात्रों को बीएमडब्ल्यू कंपनी के इतिहास से रूबरू कराया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग ने छात्रों को यांत्रिकी अभियांत्रिकी के क्षेत्र में नई नई तकनीको के बारे में बताया! साथ ही साथ कुलपति महोदय ने अपने जर्मनी देश के अनुभव को भी छात्रों के साथ साझा किया इसके पश्चात शोभित विश्वविद्यालय के उपकुलपति रिटायर्ड मेजर जनरल डॉक्टर सुनील चंद्रा ने सभी को वर्कशॉप आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया तत्पश्चात कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मिस्टर काशी विश्वनाथ ( मैनेजर टेक्निकल ट्रेनिंग, बीएमडब्ल्यू ग्रुप, ट्रेनिंग एंड इन्नोवेशन सेंटर) ने छात्रों को बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा आयोजित बीएमडब्ल्यू स्किल नेक्स्ट प्रोग्राम के बारे में बताया उन्होंने छात्रों को बताया की क्यों बीएमडब्ल्यू ने यह प्रोग्राम शुरू किया साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को बताया की अगर छात्रों में स्किल्स हो तो छात्र अपना कैरियर बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनी में भी बना सकते हैं, मिस्टर काशी ने छात्रों द्वारा किए गए सवालों का बड़ी खूबी के साथ जवाब दिया तत्पश्चात मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जयंत महतो ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को इंजन के अलग-अलग पार्ट्स को समझाते हुए नॉर्मल इंजन और बीएमडब्ल्यू इंजन की तकनीकी के बारे में समझाया, डॉक्टर जयंत ने छात्रों को समझाया की किस तरह से बीएमडब्ल्यू कार से वातावरण में पोलूशन नहीं होता है साथ ही साथ बीएमडब्ल्यू ट्रेनिंग हेड मिस्टर काशी ने छात्रों को बताया की अगर हम लोग इंजन की तकनीकीयों को बारीकी से समझ लेते हैं तो हम लोग एक ऐसा इंजन भी बना सकते है जो कि पोलूशन फ्री होगा, डॉक्टर जयंत महतो के सेशन के बाद सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ जिसके दौरान मिस्टर काशी विश्वनाथ ने छात्रों को बीएमडब्ल्यू इंजन से जुड़े हुए सवालों का बखूबी जवाब दिया कार्यक्रम के अंत में मैकेनिकल विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राज किशोर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित छात्रों सहित सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अध्यापकों का सहयोग रहा।
next post