मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वरिष्ठ नागरिको ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

मेरठ- शिवलोक कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने आज देश का 73वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।मुख्य अतिथि नीरज मित्तल एवं पार्षद राजेश खन्ना ने ध्वजारोहण किया।वरिष्ठतम सदस्य एस एस त्यागी,रामेश्वर दास चिब ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने कहा कि सारा देश आज उन शहीदो को याद कर रहा है जिन्होंने इसकी आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।गर्व की बात है आज उनकी याद में जगह-जगह अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सरकार ने पराक्रम दिवस मनाने के रूप में धोषणा की है,यह स्वागत योग्य है। इस अवसर पर जगदीश कुमार,एस के अरोरा,चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, अजय मोहन शर्मा,अनिल कान्त शर्मा,जयवीर सिंह,राजकुमार वर्मा, हरपाल सिंह,राजबीर जागिड़,यतेन्द्र मोहन सिंह,शशि बाला हेमलता,आशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

एमआईईटी की चित्रा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से करेंगी पोस्ट ग्रेजुएशन

महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज अरनावली खुलता है चपरासी की मर्जी पर

पत्रकारिता विभाग में उत्साह व उमंग के साथ हुआ दो दिवसीय वहिरंग 2022 का आग़ाज़

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News