मेरठ-भारतीय मतदाता संघ के मुख्य कार्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे नितिन शर्मा नानू को युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी,महासचिव वैध सुरेश कुमार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र चौधरी सरूरपुर खुर्द,पूर्व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र चौधरी नगंलाताशी मेरठ,चौ देवेन्द्र पूनिया,चौ रविन्द्र सिंह,शमशेर जसड,योगेश कक्केपुर,जयोतिष आचार्य पंडित भूल्लन सिंह भारद्वाज आदि मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों नितिन के उज्जवल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विचार रखते हुये कहा की आने वाले यूपी विधानसभा मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा क्योंकि भामस का कुनबा लगातार बढ रहा है आज भामस के सक्रिय सदस्य 01 लाख का आकंडा पार कर चुका है हमारे संगठन के सभी सदस्य ऐसे दल को और ऐसे उम्मीदवार को वोट करेगे जो किसान,जवान,व्यापारी, मजदूर,कर्मचारी के हितो को प्राथमिकता देगा।
previous post