मेरठ- स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मंसूरपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा व वैभव शर्मा परियोजना महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन का संचालन रितेश त्यागी ने किया इस दौरान सभी को सड़क सुरक्षा के नियम की जानकारी दी गई और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अपने विचार प्रस्तुत किए परियोजना महाप्रबंधक वैभव शर्मा ने सभी को जागरूक किया और बताया कि अपने आसपास कुछ भी गंदगी ना होने देखें और सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें गलत बात का विरोध करें खुद जागरूक हो और दूसरों को जागरूक एआरटीओ विनीत कुमार ने सभी बच्चों को सुरक्षित चलने और साफ सफाई का ध्यान रखने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ दिलाई विद्यालय के बच्चों ने गीत के माध्यम से सभी को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया इस दौरान साथ रहे प्रबंधक प्रदीप चौधरी, विद्यालय के प्रबंधक संजीव राठी, कुशल पाल सिंह एस एच ओ मंसूरपुर, प्रिंसिपल तरुण चौधरी, मनिंदर विहान,राणा प्रताप सिंह, अनुज कुमार, अश्वनी चौहान, आलोक पांडेय, सौम्या चौधरी, अमित, अवलोक आदि मौजूद रहे।