मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जनसुनवाई कर महिला आयोग की सदस्या ने किया महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण

महिलाएं हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार व आयोग उनके साथ- राज्य महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी

मेरठ – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराते हुये कहा कि महिलाएं हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार व आयोग उनके साथ है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है। इस अवसर पर सदस्या के सम्मुख 17 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। सभी का निस्तारण कर दिया गया।
सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई करते हुए सदस्या राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है। उन्होने महिलाओं से कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टाॅप सेन्टर की मदद लें। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि महिलाएं न्याय व मदद पाने के लिये इधर उधर न भटके।
जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या के समक्ष छात्रवृत्ति, आर्थिक सहायता दिलाने, घरेलू हिंसा, तीन तलाक व पति द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत सहित कुल 17 शिकायते आयी। सभी का निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अरविन्द चौरसिया, डीपीओ एस0 कन्नौजिया, वन स्टाॅप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर आरती सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहे।

Related posts

समाजवादी पार्टी ने खडोली व दयामपुर में लगाई किसान चोपाल

सुभारती विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर, शहीदों की स्मृति में पौधे रोपे गए

Ankit Gupta

एनवायरमेंट क्लब ने निकाली ‘जल जागरूकता रैली’, लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News