बागपत। रोटरी इंटरनेशनल की शाखा बड़ौत आओ वृक्ष लगाएं, धरा बचाएं कार्यक्रम के तहत रोटरी मंडलाध्यक्ष राजीव सिंघल के आह्वान पर पूरे मंडल में वृक्षारोपण किया।
रोटरी इंटरनेशनल ने जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत में 30 पौधों का रोपण किया। इन 30 पौधों में जामुन, अमरूद, आंवला , गुलमोहर, अशोक आदि के पेड़ शामिल थे। मंडलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि पौधे पर्यावरण को स्वच्छ करने के साथ- साथ अच्छे फल और ऑक्सीजन प्रदान करते है। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर आदित्य प्रकाश रस्तीगी ने जेपी स्कूल बड़ौत की डायरेक्टर शरण शर्मा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए क्लब की ओर से आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बड़ौत के अध्यक्ष राकेश मग्गू ,सेक्रेटरी राजन शर्मा
आलोक अग्रवाल, एपी रस्तोगी, भरत जैन, गौरव शर्मा, नवीन जैन, मंजीत सिंह बेदी, संजय जैन आदि शामिल हुए ।