मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

यूनिवर्सिटी की परीक्षा से 5 परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा

 

बागपत। नगर के श्री राम कालेज ऑफ हायर एजुकेशन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की प्रथम पाली में मुख्य परीक्षा हुई।

जिसमे भौतिकी बी-216, 217, 218 व वनस्पति विज्ञान विषय कोड बी- 201, बी-202 , बी-203, एमए अंग्रेजी जी-312 की परीक्षा संपन्न करायी गयी। परीक्षा के दौरान 114 परीक्षार्थीयो में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा मे छात्र -छात्राओं को हर विषय मे केवल एक कोड की परीक्षा का ही विकल्प दिया गया है। विदित होगा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा उक्त महाविद्यालय को रेगुलर व प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा दिगंबर जैन कालेज बडौत के भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ विजयपाल सिंह जो को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया हैं, उनके दिशा-निर्देश में परीक्षा नकलविहीन व सुचारू रुप से कोविड के सभी नियमो का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नही दिया गया। परीक्षा के दौरान रोहित शर्मा, विजय वर्मा, हरीश चौहान, रामकिशोर शर्मा, विकास शर्मा, पंकज शर्मा, अंकित कटारीया, अंकित शर्मा, शिवम गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर

हैंडबॉल में आईटीबीपी की टीम बनी चैम्पियन

Mrtdarpan@gmail.com

सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापक हुए सम्मानित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News