मेरठ-भाकियू नेता मिन्टू दौरालिया ने बताया की लगातार किसान आंदोलन को नजरअंदाज कर रही मोदी सरकार पर अब किसान आंदोलन का शिकंजा कसा जायेगा, इस पर शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आंदोलन को संसद तक पहुँचाया जायेगा जिसमे 200 किसान रोज संसद पर आंदोलनरत रहेंगे, अब समस्त उत्तर प्रदेश के किसानो ने अपने अपने ट्रैक्टरो के मुँह संसद की ओर घुमाकर खड़े कर दिये है जैसे ही संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश जारी होंगे वैसे ही उत्तर प्रदेश के किसान अपने अपने ट्रैक्टर के साथ संसद की ओर कूच करेंगे।
24 जुलाई को बिजनौर से गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाली ट्रैक्टर रैली को मेरठ शहर के अन्दर से निकाला जायेगा ताकि मेरठ की जनता तक भी लगातार 8 माह से आंदोलनरत किसानो की आवाज पहुँच सके ।
आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से मनोज त्यागी, गजेन्द्र सिंह दबतुथा, बबलू जिटोली, विनीत सांगवान, सुशील कुमार पटेल, विपीन चौधरी, मोनू छुर्र, गौरव इलमसिंह, उज्जवल सरूरपुर, आकाश सिरोही, विपुल नंगला, शोसिंह प्रधान, हरेन्द्र सिंह बना, निक्की छुर्र, विकाश नंगला, प्रदीप नंगला, बीरबल सरूरपुर, जगत सिंह सरूरपुर, धीरेन्द्र छुर्र, आदि सहित तमाम साथियो की सहभागिता रही ।