लाक्षागृह पर हुई गन्ना किसान गोष्ठी
बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह पर मंगलवार को बजाज हिंदुस्थान शुगर किनौनी एवं गन्ना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसान गोष्ठी हुई। जिसमे विशेषज्ञो ने उन्नत तकनीक से गन्ने की अधिक पैदावार लेने के तरीके बताए।
गोष्ठी में डीसीओ मेरठ दुष्यंत कुमार ने कहा कि किसान ट्रेंच विधि से गन्ने की बुआई कर साथ ही सहफसली खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमर प्रताप सिंह ने
कम लागत में अधिक पैदावार के तरीके बताए। उन्होंने फसल चक्र अपनाने तथा बीज नर्सरी बनाने की किसानों को सलाह दी। किनौनी शुगर मिल के यूनिट हैड केपी सिंह ने गन्ने की अधिक पैदावार के लिए लाइन की दूरी बढ़ाकर बीच मे दलहन, तिलहन व सब्जी की खेती करने की जानकारी दी तथा
मृदा परीक्षण कर उपजाऊ बनाने की अपील की।
सूबेदार मुकेश भार्गव ने जैविक उत्पाद के बारे में जानकारी दी। अनिल कुमार छिल्लर के संचालन में हुई गोष्ठी में समिति सचिव प्रदीप यादव, महाप्रबंधक राजकुमार ताया, एजीएम महकार सिंह, अनिल कुमार, राजसिंह, गगन धामा, सुधांशु जैन, प्रवीण तोमर, किरणपाल, पुष्पेंद्र तोमर, संजीव कुमार, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।