– नोएडा में शूटिंग रेंज के नाम दादी चन्द्रों तोमर के नाम पर होगा।
लखनऊ-नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा। ख्यातिलब्ध निशानेबाज ‘चन्द्रो तोमर जी’ जीवटता, जिजीविषा और नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक हैं। हाल ही में उनका देहावसान हुआ है। उनके नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।