मेरठ- एनवायरमेंट क्लब और वन विभाग, मेरठ की ओर से डीएफओ ऑफिस, मेरठ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। डीएफओ मेरठ श्री राजेश कुमार ने बताया कि 23 जून से 30 जून 2021 तक एक संयुक्त अभियान ‘मेरी गुठली मेरा पेड़’ शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत शहरवासियों से अपील की जाएगी कि गुठली वाले फलों को खाने के बाद उनकी गुठलियों को फेंके नहीं, हमें ला कर दें जिससे कि आगे चलकर वन विभाग व एनवायरमेंट क्लब उन गुठलियों से पेड़ उगाएगा। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि इस अभियान के तहत क्लब की टीम सर्किट हाउस की पौधशाला में 23 जून से 30 जून तक प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 10:00 के बीच बैठा करेगी, इस समय और दिनांक को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी गुठलियों जमा करा सकता है। और बताया कि कम से कम 20 – 25 गुठलियां होनी चाहिए, जैसे आम, जामुन आदि के गुठली वाले पेड़ों की और सभी गुठलियां धुली हुईं और बिना गली हुई होनी चाहिए। मौके पर इस एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान का लोगो भी लांच किया गया। क्लब का इस अभियान को चलाने के पीछे का यही उद्देश्य है कि लोग कचरे से कंचन पद्धति की ओर बढ़े, यानी जो गुठलियां आम लोगों के लिए कचरा सामान है, उससे क्लब और वन विभाग पेड़ उगाएगा जो कि आज के समय में कंचन यानी सोना समान है। क्लब की ओर से यह भी बताया गया कि जो व्यक्ति बिना मास्क पहने गुठली जमा करने आएगा उसकी गुठलियां जमा नहीं की जाएंगी, और इस अभियान का प्रचार प्रसार अपने आसपास भी कर सकते हैं और अपनी कॉलोनी से कोई एक व्यक्ति ही अन्य घरों से गुठलियां सकता है, जिससे कि पौधशाला स्थान में भीड़ ना हो और कोविड-19 की गाइडलाइन से किया जा सके।
previous post