मेरठ दक्षिण विधानसभा में नवनिर्मित सड़को का उद्धघाटन मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया। सोमेन्द्र तोमर ने ग्राम ततीना सानी में हरिराम के मकान से छोटी मस्जिद तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य, गगोल मार्ग से ततीना तक सड़क निर्माण, बिजली बम्बा बाई पास से रेलवे अंडर पास होते हुए ग्राम बाजोट तक सड़क निर्माण कार्य, ग्राम जुर्रानपुर में मेन रोड से प्रमोद भड़ाना के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य, ग्राम जुर्रानपुर में प्राथमिक विद्यालय से माढ़ी तक इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का विधायक सोमेन्द्र तोमर ने उद्वघाटन किया। सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जागरूक रहकर ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपना बचाव कर सकते हैं। आगे कहा कि मेरठ दक्षिण विधानसभा में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर नितिन कसाना, बिजेंद्र भड़ाना, मोहित भडाना, कृष्ण पाल गुर्जर, अमित भड़ाना, अरुण नागर, अंकित विकल, सुमित भड़ाना, प्रदीप चपराना, रोबिन भड़ाना, योगी भड़ाना, रतन सिंह, हरिराम सिंह, योगेंद्र, अशोक पाल, अमित पाल, नीरज, हुकम सिंह, प्रदीप, सीता राम, अरुण, महेश, गौरव पाल, धर्मेश जाटव आदि मौजूद रहे।
next post