आईटीबीपी की टीम ने जीता उदघाटन मुकाबला
बिनौली- तेडा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज परिसर में दो दिवसीय प्रथम बाबा कर्मगिर समाधि आल इंडिया प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। जिसका उदघाटन मुकाबला आईटीबीपी की टीम ने जीता।
जिला हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में शुरू हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा विधायक योगेश धामा व शूटर दादी चंद्रो तोमर ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उदघाटन मुकाबला आईटीबीपी व लोधी राजपूत क्लब बुलंदशहर के बीच हुआ। जिसमें 26-16 के अंतर से आईटीबीपी की टीम विजयी रही। सीआर क्लब सोनीपत की टीम ने डीएन क्लब गाजियाबाद को 19-9 से हराया। आरके क्लब बागपत की टीम ने लोधी राजपूत क्लब को कांटे के मुकाबले में 20-19 के अंतर से हराया। डब्लूडब्लूई रेसलर कविता दलाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रैफरी इंटरनैशनल खिलाड़ी जितेंद्र चिकारा, अक्षय चौधरी, पप्पल चौधरी, सोविन्द्र सोलंकी, वरुण मोघा, दीपक कुमार, जितेंद्र गिरि, अरविंद सोलंकी, अमरजीत कुमार, रामकुमार, अरुण गोस्वामी, विजय, राकेश, बबलू प्रधान, विनोद तोमर, आदि मौजूद रहे।