मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सरकार बिना भेदभाव किये कर रही है कार्य- डा0 सोमेन्द्र तोमर

उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मेरठ दक्षिण विधानसभा में हुआ कार्यक्रम

प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा के परतापुर इन्ड्रस्टियल एस्टेट स्थित उद्योग मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्र्तगत रू0 180 करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरणर एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। उपरान्त मेरठ दक्षिण विधानसभा में दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें मंशा देवी मन्दिर, जागृति विहार में रू0 50.47 लाख की लाखत से होने वाले सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत राजकीय महिला डिग्री कालेज, ग्राम महरौली विकास खण्ड मेेरठ में रू0 1079.00 लाख की लाखत से बनने वाले डिग्री कालेज का राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एवं मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उपरान्त मेरठ दक्षिण विधानसभा की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं कीे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, साईकिल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गयें। राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले 4 वर्षों में जितनी कायापलट हुई उसे सब जानते है। सरकार ने इस बार सबसे बड़ा बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जो 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख है। सरकार ने अनेक योजनाएं के माध्यम से गरीब लोगो को सहायता प्रदान की है। मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने चार साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित किये है। सरकार ने बिना भेदभाव किये विकास किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में असामाजिक, गुंडा तत्व या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर चले गए है। आगे कहा कि पहली बार सरकार ने गरीब, मजदूरों व किसानों की चिंता की है। योगी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यांे को जनता के बीच जाकर बताना है। मेरठ दक्षिण विधानसभा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। सभी विधानसभों की तुलना में इस विधानसभा में सबसे अधिक निर्माण कार्य हुए है। सरकार के मुख्य सभी प्रोजेक्ट भी इसी विधानसभा में आते है। मंच संचालक खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने किया। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख नितिन कसाना, क्षेत्रीय मंत्री डा0 रवि प्रकाश, महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष सुनील चढ़ढा, महानगर मंत्री अरविन्द पिन्टू, मंडल महामंत्री अनुसूचित श्याम लोमस, रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, दीपक वर्मा, मनीष प्रजापति, रूप किशोर शर्मा, प्रेमचन्द्र पाल, मण्डल महामंत्री हर्षित गोयल, हरिआम अग्रवाल, विजय विश्वकर्मा, सुनित सैनी, राहुल गुर्जर, सचिन त्यागी, अमरीश चपराना, अमरीश कोरी, कैलाश चन्द्र, वीर सिंह सैनी, बिजेन्द्र सागर, अमरदीप ओझा, कृष्ण पाल भड़ाना, बंटी गुर्जर, संदीप प्रधान, गंगाराम प्रधान, निजाम, जितेन्द्र पाहवा पार्षद, राजीव मदान, लीलू ठेकेदार सहित सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक नगर मजिस्ट्रेट सुनीता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चैधरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी हेमन्त कुमार, उद्योग मन्दिर परतापुर अध्यक्ष अश्विनी गेहरा, सचिव राजीव सिंघल आदि मौजूद रहे।

Related posts

नि: शुल्क नेत्र परिक्षण एंव चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

मेरठ में कोरोना से तीन की मौत

भारतीय किसान यूनियन ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की 12 वी पुण्यतिथि पर किया हवन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News