मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

भगवान चंद्रप्रभ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया बिनौली। 

 

 

 

बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में शनिवार को भगवान चंद्रप्रभ का निर्वाण महोत्सव विधि विधान पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इसमें जैन समाज के लोगो ने भक्तिभाव के साथ सामूहिक निर्वाण लड्डू  चढ़ाया तथा भगवान चंद्रप्रभ की रथयात्रा बैंड बाजों व मनमोहक झांकियो के साथ निकाली।

मुनि श्री वीर सागर महाराज, विशाल सागर महाराज, धवल सागर महाराज के पावन सानिध्य में व आस्तिक भैया के निर्देशन में प्रथम कलश से अभिषेक, शांति धारा, महमस्तिकाभिषेक किया गया। इसके उपरांत भगवान चन्द्रप्रभ का पूजन, एवं निर्वाण काण्ड का पाठ पढ़कर जैन समाज के लोगों ने भक्तिभाव के साथ भगवान चंद्र प्रभ को सामूहिक निर्वाण लड्डू चढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद जैन, रेखा जैन पानीपत ने ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबको मंत्र मुग्ध किया तथा प्रसिद्ध जादूगर बबलू राजस्थानी ने एक से बढ़कर एक जादूगरी के करतब दिखाए। ओर प्रसिद्ध कवि वीरेंद्र विद्रोही, हिमांशु अग्रवाल अलंकार, अरिहंत जैन अमन, नम्रता जैन आदि ने काव्य पाठ से श्रोताओं को ओत प्रोत किया। इसके उपरांत मंदिर परिसर से भगवान चंद्र प्रभ की रथ यात्रा बैंडबाजों व मनमोहक झांकियों के साथ शुरू होकर पुरे गांव का भृमण कर  पांडुक शिला स्थल पर पंहुची यहां पर जैन समाज के लोगों ने भक्तिभाव के साथ भगवान श्री का अभिषेक किया।
मंच संचालन महामंत्री पंकज जैन ने किया।
कार्यक्रम में अरुण जैन, प्रतीक जैन, अरविंद जैन, रितेश जैन, रजनीश जैन, ऋषभ जैन, नीरज जैन, नमन जैन, जीवंधर जैन, बिजेंद्र जैन, विनेश जैन, दिनेश जैन, पलटूमल जैन, संदीप जैन, लोकेश जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, विशाल जैन, मोहित जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Related posts

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ने किया वैश्य विभूति से सम्मानित

Ankit Gupta

एकाग्रता से कठिन लक्ष्य प्राप्त हो सकता है:एसपी नीरज

Ankit Gupta

राष्ट्रीय सचिव बनने पर गठीना का किया अभिनंदन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News