मेरठ- भाजपा मेरठ महानगर के पोस्ट कोविड सेंटर जो कि कचहरी के निकट गिरी पुष्प आरोग्य हाॅस्पिटल आदर्श नगर में बनाया का भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हास्पिटल के डाक्टर्स के साथ भाजपा महानगर महामंत्री महेश बाली, अरविन्द गुप्ता मारवाडी, बलराज गुप्ता, हर्ष गोयल आदि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
next post