बिनौली- राजकीय कृषि बीज भंडार बिनौली पर सोमवार को प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि अधिकारियों ने 103 किसानों की समस्याओं का समाधान किया।
आयोजित प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस में पर्येवेक्षक अधिकारी, सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता बागपत देवेंद्र सिंह की देखरेख में एडीओ एजी संजय कुमार, एडीओ सचिन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, सर्वेश, सतपाल, कुशलवीर धामा, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर रविन्द्री ने किसानों की किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि से सम्बंधित 103 समस्यायों का निस्तारण किया। कैम्प में तेजपाल, प्रकाश चंद, अशोक, राजे, जयवीर, प्रमोद, रविंद्र, विकास, सुरेश, सुधीर, रामपाल, बलजोर आदि किसान उपस्थित रहे।
previous post