विधानमंडल की समिति ने लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक, कहा पात्रों तक सीधे पहुंचे सुविधाओं का लाभ
सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप चले यह सुनिश्चित किया जाए- सभापति सरिता भदौरिया
मेरठ-उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति( 2019 -20) की प्रथम उप समिति के सदस्यों ने आज जनपद का दौरा कर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की| जिला कारागार, राजकीय बाल गृह बालक, राजकीय महिला शरणालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा| समिति की सभापति सरिता भदौरिया ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सीधा लाभ पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए|
समिति ने आज सेतकुआ विकासखंड खरखौदा में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तत्पश्चात सर्किट हाउस में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की उसके बाद जिला कारागार का निरीक्षण किया तथा राजकीय महिला शरणालय तथा पश्चातवर्ती देखरेख संगठन व राजकीय बाल गृह बालक का निरीक्षण भी किया| निरीक्षण के दौरान सभापति की के नेतृत्व में समिति ने प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, बाल गृह बालक में बच्चों व नारी निकेतन में समवासियों से बातचीत की तथा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया | उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप चले यह सुनिश्चित किया जाए|
इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों में मंजू सिवाच, विमला सिंह, सुषमा पटेल, सुचिस्मिता मौर्य, अनु सचिव यदुवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे