मेरठ- राम मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस महानगर कमेटी के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि मंदिर निर्माण के नाम पर देश से मिले चंदे के रूपयों का दुरुपयोग हो रहा है। जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होने आरोप लगाया की राम मंदिर के नाम पर एकत्र चंदे में भ्रष्टाचार कर जनता को धोखा दिया जा रहा है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रोहताश भैया, नसीम कुरैशी, राकेश मिश्रा, अखिल कौशिक, योगी जाटव, सलीम खान, रोबिन गोलू, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का ज्ञापन एसीएम ब्रहम्पुरी संदीप श्रीवास्तव ने लिया।
previous post