बोले-लखनऊ के लिये दिन में एक ओर ट्रेन चलवाने का रहेगा प्रयास……..
मेरठ- रेलवे बोर्ड के मैंबर अंकित चैधरी ने गुरूवार को मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने पूरे स्टेशन का पैदल-पैदल भ्रमण कर स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह को साफ सफाई आदि के निर्देश दिये। मीडिया से वार्ता करते हुए अंकित ने कहा कि उनका प्रमुख प्रयास यही रहेगा की दिन के समय मेरठ से लखनऊ के लिये एक ओर ट्रेन चले तथा माता के दरबार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये जम्मू तवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाये जाये। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह, राज चैधरी व सौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।