अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के द्वारा सर्व समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले 151 वैश्य बन्धुओ को “वैश्य गौरव” से सम्मानित किया जा रहा है. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये आज डॉ राजीव गुप्ता अध्यक्ष वैश्य परिवार महासंघ,अमित गुप्ता अध्यक्ष महाराजा अग्रसैन एकता मंच, अंकित गुप्ता महामंत्री
महाराजा अग्रसैन एकता मंच को वैश्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, अमित गर्ग के निवास पर आयोजित विशाल सम्मान समारोह में एकता महासभा के पदाधिकारियों ने मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य डा राजीव गुप्ता पुट्ठी, समाजसेवी अमित गर्ग ओर समाजसेवी अंकित गुप्ता को वैश्य समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया, इस अवसर पर शान्ति स्वरूप गुप्ता ने कहा कि समाज को ऐसी विभूतियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, डा राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि देने वाला तो ईश्वर है हम तो उसके सन्देशवाहक है जो उसने दिया है उसी को बांट रहे है, इसलिए हम समाजसेवी नहीं केवल समाज के कार्यकर्ता हैं, इस अवसर पर डा राजीव गुप्ता, अमित गर्ग ओर अंकित गुप्ता ने महासभा के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक शान्ति स्वरूप गुप्ता, संरक्षक संजीव कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, महिला इकाई की राष्ट्रीय महामंत्री निधि रस्तोगी उपस्थित रहे
previous post