मेरठ- संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को एमडी पावर अरविन्द मल्लपा बंगारी से मिला तथा उन्हे लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों की बिजली बिल संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन अवधी के दौरान व्यापारियों का बिजली बिलों पर सर्विस चार्ज समाप्त किया जाये। इसके अलावा भी उन्होने कई बिन्दुओं को उठाया। एमडी पावर से मिलने वालों में कमल ठाकुर, सरदार दलजीत सिंह, नीरज त्यागी, सुधीर रस्तौगी, सुधीर अग्रवाल, सुधांशु महाराज, आदि थे।