मेरठ- सदर सब्जी मंडी में गुरूवार को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने सब्जी विक्रेताओं को वेक्सीनेशन के लिए जागरूक किया तथा उनके रजिस्ट्रेशन भी किये। इस अवसर पर भाजपा विधायक ने सभी को कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होने कहा कि कोविड से बचने के लिये टीकाकरण बहुत जरूरी है। उनके साथ मंडल अध्यक्ष विशाल कनोजिया, मंडल महामंत्री नितिंन कंसल, सभासद नीरज राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सोनकर, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पीयूष शर्मा, रविंदर पासी, मंडल अभियान संयोजक अखिल सिद्धू, अंजलि गुप्ता, गौरव, अंकित गुप्ता व जतिन आदि थे।